विद्यालय लक्ष्य
अध्यक्ष के दो शब्द
गायत्री विद्यापीठ, राजनांदगांव एक मिशन है, मात्र स्कूल नहीं, जिसके माध्यम से देश की प्राचीन संस्कृति की पुर्नस्थापना हमारा प्रयास है, राष्ट्रीय विकास के लिए आवश्यक हो गया है कि विद्यार्थी जो देश के भावी नागरिक बनते है उनको बेहतर शिक्षा के साथ सुसंस्कारिता भी प्राप्त होवें, विद्या मंदिर के माध्यम से गायत्री परिवार यह प्रकल्प विगत 35 वर्षो से अपने लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहा है, शहर के जनता के, स्नेह-सहयोग से यह शैक्षणिक सेवा कार्य उत्साहपूर्वक सतत् रूप से जारी है, परमपूज्य गुरूदेव की कृपा, गायत्री परिवार की साधना की धूरी में शिक्षा का जन आंदोलन अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुँंचेगा, ऐसा विश्वास है, इस हेतु गायत्री शिक्षण समिति शहर में अच्छे शैक्षणिक माहौल को बनाये रखने संकल्पित है।
शुभेच्छु
श्री. नंदकिशोर सुरजन
अध्यक्ष : गायत्री शिक्षण समिति, राजनांदगांव